#BHVN........... उत्तराखंड के पंकज भारद्वाज बने भारतीय रोल बॉल टीम के इंचार्ज।उत्तराखंड रोल बॉल संघ की प्रवक्ता चित्रांजलि नेगी ने बताया की उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है कि 6th रोल बॉल वर्ल्ड कप जो कि 21 अप्रैल से 26 अप्रैल 2023 को पुणे महाराष्ट्र में होने जा रहा है उसमें उत्तराखंड रोल बॉल संघ के अध्यक्ष व पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पंकज भारद्वाज को भारतीय टीम का इंचार्ज नियुक्त किया है।.........#6th रोल बॉल वर्ल्ड कप में विभिन्न देशों से लग भग 42 टीमें भाग ले रही है। भारतीय दल में टीम मैनेजर मोहिनी यादव (पुणे) , मुख्य कोच मधु शर्मा (जम्मू) , कोच विक्रम राठौर (राजस्थान) एवं फिटनेस कोच तेजस्विनी यादव (पुणे) को शामिल किया गया हैI
रोल बॉल आज दुनिया के 60 से 70 देशो में खेला जा रहा है , इस से पूर्व पहली विश्व कप स्पर्धा भारत में , दूसरी स्पर्धा नैरोबी केन्या, तीसरी भारत में, चौथी बांग्लादेश में व् पांचवी भारत में आयोजित हुए थी I जिसमे चैंपियनशिप का ख़िताब अबतक क्रमश डेनमार्क , ईरान, भारत, ईरान व् भारत ने जीता है I.............#पिछले 2 वर्षो से उत्तराखंड में रोल बॉल खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए इस बार उत्तराखंड से 4 खिलाड़ियों का चयन NIS (Patiyala) में रोल बॉल के प्रशिक्षण कोर्स कहेतु हुआ है। चयनित खिलाडी है शिवम् भरद्वाज ,प्रियंक शर्मा , आर्यन भरद्वाज व् वसिष्ठ कुमार खत्री NIS (Patiyala) में रोल बॉल की बारीकियां सीखेंगे
टीम में शामिल खिलाड़ियों के नाम व् स्टेट्स संलग्न है