भारत के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर हो जौलीग्रांट एयरपोर्ट : यूकेडी

उत्तराखंड क्रांति दल ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम बदलने को लेकर प्रदर्शन किया। यूकेडी परवादून जिला अध्यक्ष संजय डोभाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जौलीग्रांट चौक पर प्रदर्शन किया।…………..रविवार को यूकेडी ने प्रदर्शन करते हुए जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ स्व बिपिन रावत के नाम पर रखने की मांग की। यूकेडी कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट तिराहे पर प्रथम सीडीएस बिपिन रावत का बैनर लगाकर सरकार को चेतावनी दी और मांग को पूरा करने को कहा।………..केंद्रीय महामंत्री मोहन असवाल ने बताया कि भाजपा लगातार छल कपट करती हुई आम जनता की आंखों में धूल झोंकती आई है। कहा कि भाजपा सेना के नाम पर सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है।……….यूकेडी के डोईवाला विधानसभा प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर उत्तराखंड में कई संस्थान पहले से ही मौजूद है। उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है इसलिए उत्तराखंड के सबसे बड़े हवाई अड्डे जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम स्व सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर रखा जाए।………….जिला अध्यक्ष संजय डोभाल, उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा सुलोचना ईष्टवाल, युवा मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट व कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेंद्र पन्त ने भी अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा की सरकार को जन भावनाओं को ध्यान में रखना चाहिए।………कहा की देहरादून (जौलीग्रांट एयरपोर्ट) का नाम उत्तराखंड के पहाड़ पुत्र स्व सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर रखना चाहिए। प्रदर्शन करने वालो में सुनील ध्यानी, राजेंद्र गूसाई, गोविंद सिंह अधिकारी, अनिल डोभाल, पंकज पोखरियाल, प्रवीन चंद्र रमोला, मीना थपलियाल, उषा चौहान, सुरेंद्र यादव, रंजना नेगी, प्रीति थपलियाल, संजीव शर्मा, रणवीर सिंह, केंद्रपाल सिंह तोपवाल आदि लोग मौजूद थे।