जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा कंबल, हाइजीन किट की गई वितरण

देहरादून#BHVN#जिला रैडक्रास सोसायटी देहरादून द्वारा मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों को अपने अपने क्षेत्रों से पांच पांच गरीब पात्र चयनित करने के निर्देश पर आज चंदेल डिजिटल आधार सेवा केन्द्र अन्ना हजारे चौक ग्रामीण बैंक के पीछे मेहूवाला माफी में चयनित पात्रों को कम्बल और हाइजिन कीट के साथ मास्क जिला रैडक्रास सोसायटी देहरादून के वाइस चेयरमैन सुभाष सिंह चौहान सक्रिय रैडक्रास सदस्य सरदार गुरमीत चंदेल, समाज सेवी डॉ अरविंद कौशिक के सहयोग से वितरित किए गए हैं इस अवसर पर डॉ अरविंद कौशिक ने उपस्थित पात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें भीड़ भाड़ में जाने से बचना चाहिए क्योंकि अभी कोरोनावायरस की माहमारी समाप्त नहीं हुई है। वाइस चेयरमैन सुभाष सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि हमने जिस तरह कोरोना माहमारी का सामना सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया वहीं पुनः अपने पैर पसार रहे एच3एन2/हांगकांग फ्लू/का डटकर मुकाबला करना होगा।हमे बार बार हाथ धोना,मास्क लगाने, भीड़ भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचना है। सरदार गुरमीत चंदेल ने रैडक्रास सोसायटी द्वारा किए जा रहे मानवता के प्रति जागरूकता अभियान सहित अन्य रक्त दान शिविर,फस्ट एड प्रशिक्षण, सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए जिला रैडक्रास सोसायटी देहरादून को बहुत बहुत बधाई।