होली पर हुए 12 से अधिक सड़क हादसे 17 का कटा चालान

BHVN# होली का पर्व नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने दिन भर होली खेली और जमकर नाच गाना किया। वहीं सड़क दुर्घटनाओं समेत अन्य मामलो में काफी संख्या में लोग उपचार करवाने अस्पताल पहुंचे।

बुधवार को होली के दिन कई छोटी बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हुई। जिसमें 12 से अधिक लोग सड़क हादसे के शिकार हुए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं चिकित्सालय डोईवाला से प्राप्त जानकारी के अनुसार होली के दिन 12 से अधिक सड़क दुर्घटना में घायल लोग उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे।

अमरीश निवासी भानियावाला, सन्नी निवासी केशवपुरी, राजू यादव निवासी कुड़कावाला, सावन निवासी कुड़कावाला, रोबिन रौतेला निवासी देहरादून, कार्तिक निवासी जोगीवाला, अमित निवासी बडोवाला, सतेंद्र निवासी मिस्सरवाला, संजय निवासी डोईवाला विभिन्न दुर्घटनाओं में चोटिल होकर उपचार के लिए अस्पताल आए।

डॉ पंजक ने बताया की ज्यादातर मामले हैड इंजरी, फेस इंजरी और हाथ, पाव में प्लास्टर लगवाने के थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया की होली पर्व पर हुडदंग करने वाले 17 लोगों का चालान किया गया। बताया की होली के दिन कोई बड़ा हुड़दंग नहीं हुआ, सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहीं।