#BHVN……… हिमालयीय विश्वविद्यालय द्वारा जी–20 में स्टार्टअप पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री एवं वर्तमान हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक रहे।……#डॉ निशंक ने कहा की पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य की भावना के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है। कहा जी20 भारत के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से विश्व के देश भारत की संस्कृति, नए भारत की कल्पना और भारत की उपलब्धियां देखें और भारत की मिट्टी की सुगंध लेकर अपने देश लौंटे।……..शुक्रवार को आयोजित संगोष्ठी में डॉ निशंक ने कहा की पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ के उदार एवं उदात्त भाव को चरितार्थ करते हुए वैश्विक पटल पर नित्य नए प्रतिमान रच रहा है। जी–20 की अध्यक्षता इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।……महर्षि अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के निदेशक डॉ लुईस अल्वारेस ने कहा की भारत के वसधेव कुटुंबकम के ध्येय वाक्य को जी 20 में सम्मिलित किया गया है ये बहुत गर्व की बात है। भारत की वैदिक संस्कृति का लोहा पूरा विश्व मान रहा है निश्चित तौर पर भारत हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।…….ब्रेस्टन समूह के अध्यक्ष डॉ अखिल काला ने वर्चुअल माध्यम से उद्यमशीलता के गुर बतलाए। विल्स प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष कुमार गौरव ने अपने जीवन के अनुभवों से सभी को लाभान्वित किया। कार्यक्रम में हिमालयीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ प्रदीप भारद्वाज, कुलपति डॉ राजेश नैथानी, हिमालयीय मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ अनिल आदि उपस्थित रहे।