BHVN #……. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करने से कार्यकर्ताओं में रोष है। शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोईवाला उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।……..कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा की केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ के तहत कार्यवाही कर उनकी संसद सदस्यता समाप्त कर देश के लोकतंत्र की हत्या की गई है।…… लोकसभा द्वारा आनन-फानन में उठाये गये इस आलोकतांत्रिक कदम की कतई सराहना नहीं की जा सकती देश लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए कांग्रेस सांसद श्री राहुल गांधी जी की सदस्यता तुरत बहाल की जानी चाहिए।………..जिसकी निंदा करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव सिंह के नेतृत्व में तहसील में प्रदर्शन किया और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पूर्व विधायक प्रत्याशी गौरव सिंह ने कहा केन्द्र सरकार में लोकतन्त्र के सभी मानकों एवं मापदण्ड पर कुठाराघात करते हुए कताकता का अपना घिनौना चेहरा सबके सामने दिखा दिया है।…. ।जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा की राजनैतिक वैमनस्यता की भावना से षडयंत्र के तहत सदस्यता समाप्त कर दी गई है। यह भाजपा के फासीवादी एवं तानाशाही चरित्र का द्योतक है जिसे लोकतंत्र में विश्वास रखने वाला कोई भी दल सहन नहीं करेगा।……….ज्ञापन देने वालो में नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, प्रदेश महासचिव बुधदेव सेमवाल, सागर मनवाल, मनोज नौटियाल, सागर बिष्ट, आशीष खत्री, सचिन थापा, भारत भूषण, गौरव मल्होत्रा, बलविंदर सिंह, राजवीर खत्री, रंजीत सिंह बॉबी आदि शामिल थे।