BHVN#….. लच्छीवाला टोल प्लाजा पर अब लोगों को अधिक दाम चुकाना पड़ेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी के आदेश जारी किए हैं जो एक अप्रैल से लागू होंगे……डोईवाला विधानसभा के लच्छीवाला में लगे टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों को अब अधिक मूल्य चुकाना होगा। एनएचएआई ने टोल टैक्स में वाहनों की श्रेणी के अनुसार टोल टैक्स में बढ़ोतरी की है। जिसमें पांच रुपए से लेकर 20–30 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है।…………वर्तमान में जो कार, जीप, वेन व अन्य हल्के वाहनों का टैक्स 95 रुपए है वह एक अप्रैल 2023 से यह 100 रुपए हो जायेगे। इसके साथ ही हल्के कमर्शियल वाहनों में 10 रुपए, बस एवं ट्रक में 20 रुपए, थ्री व्हीलर कमर्शियल वाहनों में 20 और एचसीएम व ईएमए में 25 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।………लच्छीवाला टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वालों वाहनों के लिए 15 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। मासिक पास फीस में भी बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, जिले में पंजीकृत कमर्शियल वाहनों को कुछ श्रेणियों में टोल टैक्स से राहत दी गई है।………इसके साथ ही देहरादून से डोईवाला के बीच चलने वाले सार्वजनिक वाहनों के चालकों और हल्के कमर्शियल वाहनों के लिए टोल टैक्स नहीं बढ़ा है। टोल मैनेजर मनीष यादव ने बताया की एक अप्रैल से नए शुल्क लागू हो जायेंगे।