BHVN #………… पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून ने कोतवाली डोईवाला का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय ने कोतवाली डोईवाला का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।…….जिसमें उन्होंने मालखाने का निरीक्षण, मालों रखरखाव एवं मालों से सम्बन्धित अभिलेख अध्यावधिक रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए। साथ ही शस्त्रों का निरीक्षण एवं रखरखाव के लिए उचित दिशा निर्देश।………..एसपी देहात ने थाना अभिलेखों का रखरखाव, थाना परिसर में खडे लावारिस वाहन, थाना भवन, कार्यालय, मैस व आवासीय परिसर का निरीक्षण व साफ-सफाई रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए।……..साथ ही महिला हेल्प डेस्क/शिकायत डेक्स का निरीक्षण कर शिकायतो का शीघ्रता से निस्तारण कर सम्बन्धित अभिलेख अध्यावधिक रखने के लिए निर्देशित किया गया।……….पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अनुशासन में रहकर जनता के मध्य उच्चकोटि व्यवहार रखते हुए डयूटी किये जाने के लिए निर्देशित किया गया।……….निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी उपनिरीक्षको से असलहा का संचालन कराते हुए असलाह खोलना/बाँधने की कार्यवाही करायी गयी। साथ ही सभी उप निरीक्षकों से फिंगरप्रिंट लेने की कार्यवाही कराई गई।