BHVN………… डोईवाला तहसील अंतर्गत लच्छीवाला के नया गांव में ग्रामीणों कों प्रशासन द्वारा नोटिस मिलने पर ग्रामीणों में रोष देखा गया। प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को घर खाली करने के नोटिस जारी किए गए।……..ग्रामीणों ने रविवार को बैठक कर प्रशासन द्वारा मिले इन अतिक्रमण के नोटिसो का विरोध करते हुए कहा की हम लोग सरकार द्वारा बसाए हुए है प्रशासन द्वारा भेजे गए नोटिस का विरोध करते हुए आमजन की सुनवाई की मांग की।…….ग्रामीण जहारा खान ने बताया की लोगो को यह निवास करते हुए कई दशक हो गए हैं। और आज प्रशासन द्वारा घरों को अवैध, अतिक्रमण बताकर उसे तोड़ने के लिए नोटिस जारी किए गए है। जिससे करीब 45 परिवारों को कष्ट भोगना पड़ेगा।……..सामाजिक कार्यकर्ता योगराज सावन ने कहा की सरकार ने ही यह पट्टे आवंटित किए और बिजली, पानी, सड़क की सुविधा दी। साथ ही सरकार ने ही ग्रामीणों के राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड बनवाए हैं तो यह ग्रामीण अब अवैध किस प्रकार हो गए।…….ग्रामीणों चंद्रकला देवी ने कहा की आज हम आपने छोटे छोटे बच्चों कों लेकर कहा जाएंगे। प्रशासन द्वारा गरीबों का शोषण किया जा रहा है। कहा की हमारा जन्म यही हुआ है और हम यही से मृत्यु को प्राप्त होंगे।