देहरादून#BHVN…………. उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि धामी सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल भ्रष्टाचार और घोटालों कि सरकार रही। उत्तराखंड में भाजपानित धामी कि सरकार का एक वर्ष आमजन के लिए निराशाजनक रहा, सरकारी भर्तियों में खुद भाजपा के नेता पेपर लीक मामलों से लेकर नकल करवाने में उनकी अहम भूमिका रही, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। दूसरी तरफ बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओँ नारा देने वाली सरकार में सबसे ज्यादा महिलाओं के साथ उनकी हत्याएं और दुराचार हुआ जिसमे कि भाजपा के नेता शामिल रहे। अंकिता भंडारी हत्याकांड सबसे बड़ा उदाहरण रहा जूसमे भाजपा के नेता संलिप्त है तथा हत्या के साक्ष्ययो को छिपाने के लिए सरकार के विधायक से लेकर भाजपा का संरक्षण प्राप्त रहा। यही नहीं हेमा negi, पिंकी, जगदीश आर्या जैसे हत्या कांड धामी सरकार में हुए। विकास कार्यों कि बात कि जाय तो कैग कि रिपोर्ट साफ बताती है कि विभागों में विकास कार्यों में सबसे ज्यादा गड़बड़िया पायी गयी इससे स्पष्ट है कि विकाश कार्य भी भ्रष्टाचार कि भेंट हो गए।धामी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में केवल जनता को गुमराह किया गया, महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी को बढ़ावा मिला, बेरोजगारों को रोजगार कि जगह लाठिया सरकार के द्वारा तोहफा दिया गया। किसानों, महिलाओं, गरीबों, बेरोजगारों व दलितों का उत्पीड़न का काम हुआ।
सुनील ध्यानी
केंद्रीय उपाध्यक्ष
उत्तराखंड क्रांति दल