शक्ति केंद्र सम्मेलन में हुई राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा

डोईवाला

BHVN…………….. # भाजपा नगर मंडल में डोईवाला शक्ति केंद्र सम्मेलन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हुई। सोमवार को राजीवनगर मिलन केंद्र पर राजीवनगर, केशव पुरी और खैरी रोड गार्डन कॉलोनी डोईवाला शक्ति केंद्र सम्मेलन में अभिभाषण पर चर्चा हुई। मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद मंदीप बजाज ने केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि भाजपा कि सरकार हर वर्ग की चिंता कर रही है। मुख्य अतिथि नरेंद्र नेगी ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति नीति से अवगत कराने के साथ ही उन्हें भावी तैयारियों की जानकारी दी गई। महामंत्री रविंद्र बेलवाल और मनमोहन नौटियाल के संयुक्त संचालन में चले अभिभाषण वक्ता किशन सिंह, रवि पाल, प्रेम सिंह, उमेद सिंह, सोनू गोयल, बॉबी शर्मा और अजय सक्सेना ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को पढ़ा। कार्यक्रम में शक्ति केंद्र प्रभारी अनिल चौहान, विक्रम सिंह नेगी, संतोषी बहुगुणा, सुरेश सैनी, सुंदर लोधी, राममूर्ति ताई, लच्छीराम लोधी, चंदन जायसवाल, सोनू आदि मौजूद रहे।