देहरादून #BHVN#…………….. सैफरन लीव# में अयोजित कार्यक्रम…….. हर्षल फाउंडेशन की रमा गोयल एवं अमर उजाला द्वारा आयोजित दून हस्तशिल्प बाजार आयोजित किया गया इस अवसर पर …. मंत्री श्री गणेश जोशी जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उन्होंने कहा कि महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन इस प्रकार के आयोजन महिलाओं को उनकी कला एवं पहाड़ों के पारंपरिक उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रधान करता हैं साथ ही महिलाओ का उत्साह वर्धन करता है और आगे के लिए प्रोत्साहित करता है.. कार्यक्रम में छोटे बच्चे द्वारा पेंटिंग, डांस, पोयम, संस्कृत श्लोक। की प्रतियोगिता कराई गई जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया साथ ही महिलाओं द्वारा कैटवॉक प्रतियोगिता कराई गई उत्तराखंड को रिप्रेजेंट किया गया
above 45
प्रथम स्थान ……श्रीमती पुष्पा भल्ला जी
द्वितीय स्थान …. श्रीमती नम्रता जी
तृतीय स्थान …श्रीमती बबीता जी
प्रतियोगिता का जजमेंट Mrs. Uttrakhand Varsha Matta……… द्वारा किया गया इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को मिसेस जोशी जी द्वारा पुरस्कृत किया गया साथ ही मिसेस जोशी ने कहा सभी महिलाएं व बच्चे ऐसे ही आगे बढ़ते रहें🚩🚩🚩