देहरादून#BHVN #…………………………बड़ी ही दुखद घटना होली के दिन अलग-अलग जगहों पर कई एक्सीडेंट देखने को मिले कुछ लोगों की एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं आखिर ऐसा क्यों शराब पीकर वाहन चलाना एक अपराध है जिसके लिए कई कानून बनाए गए हैं परंतु होली के अवसर पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों का ना कोई चालान ना ही कोई कार्यवाही आखिर क्यों होली के अवसर पर लगभग वाहन चलाने वाले 90% लोग शराब पीकर वाहन चलाते हैं ऐसे मैं यदि नशे में धुत व्यक्ति किसी को टक्कर मारकर उसकी मृत्यु कर दे तो इसे एक घटना कहेंगे या मर्डर ऐसी ही एक घटना इंदिरानगर कॉलोनी में देखने को मिली सूचना के आधार पर बताया जा रहा है कि शाम को लगभग6:23 पर एक व्यक्ति नशे में धुत एक बाइक सवार युवक को काफी स्पीड में आकर टक्कर मार देता है बाइक सवार युवक झटके से दूर जा गिरा बाइक सवार युवक को काफी चोटें आई हैं युवक की बाइक की स्थिति आप लोग फोटो में देख सकते हैं बताया जा रहा है कि जिस युवक ने नशे की हालत में बाइक सवार को टक्कर मारी वह व्यक्ति पटेल नगर से 2 अन्य गाड़ियों को भी पहले टक्कर मार कर आ रहा है इंदिरा नगर के स्थानीय लोगों द्वारा टक्कर मारने वाले की कार की चाबी व फोन जप्त कर लिया गया व तुरंत 100 नंबर पर फोन किया गया स्वयं संवादाता ज्योति मोहन ढींगरा द्वारा तीन बार 100 नंबर पर फोन किया गया उसके पश्चात पुलिस व एंबुलेंस आई स्थानीय लोगों का कहना है कि गाड़ी चालक ने अत्यधिक शराब पी हुई थी वसंत विहार के एसएचओ होशियार सिंह जी द्वारा शाम को भी इस घटना की स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है व घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है