पुरे प्रदेश में जिलों के मुख्यालयों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेगा: यूकेडी


देहरादून#BHVN#

दिनांक 14-02-2023: आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों एवं बेरोजगारों के भर्ती घोटालों के आंदोलन को लेकर पार्टी कार्यालय 10 कचहरी रोड़ पर अति आवश्यक बैठक डाल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ शक्ति शैल कपरूवान जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई | बैठक में अति महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये जिसमें सभी निकायों को लेकर प्रभारियों की रिपोर्ट पर चर्चा हुई कि सभी निकायों के वार्डों में प्रत्याशियों की तैयारी के लिए केंद्रीय पदाधिकारीगण क्षेत्रवार प्रचार करेंगे वो वार्डों में हो रही बैठकों में उपस्तिथ रहेंगे। राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार व भर्ती घोटालों को लेकर बैठक में निर्णय लिया गया कि दल सरकार से सी वी आई जांच की मांग तथा बेरोजगारों पर संगीन सभी धाराओं को हटाने को लेकर दिनांक 20 फ़रवरी 2023 को पुरे प्रदेश में जिलों के मुख्यालयों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेगा। दल यह भी मांग सरकार से करेगा कि भर्ती घोटालों में संलिप्त जिनके द्वारा अवैध नियुक्तियां की गयी हैं जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्षों तथा पेपर लिक घोटालों में संलिप्त नेताओं को जेल भेजा जाय की मांग रहेगी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ कपरूवाण जी ने कहा कि दल के द्वारा निर्णयों व कार्यकर्मो में सभी पदाधिकारीगण से लेकर कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि दल बेरोजगारों के आंदोलन को पूर्ण समर्थक देता हैं तथा दल बेरोजगारों के हितों के लिए खड़ा हैं।
इस अवसर पर श्रीमान ए पी जुयाल, किशन मेहता, सुनील ध्यानी, दीपक गैरोला,मोहन असवाल, मीनाक्षी घिल्डियाल, समीर मुंडेपी,शिव प्रसाद सेमवाल, अनुपम खत्री,रमा चौहान,राजेंद्र बिष्ट, सुलोचना ईष्टवाल, उत्तरा पंत बहुगुणा, बिजेंद्र रावत, संजय डोभाल,युद्धवीर चौहान, उपेंद्र सकलानी, प्रमोद काला, विमल नौटियाल, सेवक सिंह राणा, मधु सेमवाल, यशोदा रावत, मीनू थपलियाल, मधु सेमवाल आदि उपस्थित रहे।

        सुनील ध्यानी
       केंद्रीय  उपाध्यक्ष
   उत्तराखंड  क्रांति  दल