उत्तरकाशी में अफवाह फैलाने पर नकल विरोधी कानून के तहत FIR दर्ज

उत्तरकाशी#BHVN

उत्तरकाशी में अफवाह फैलाने पर नकल विरोधी कानून के तहत FIR दर्ज की गई है।उत्तरकाशी में पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए पॉलीटेक्निक में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर एक अभ्यर्थी ने प्रश्नपत्र की सील खुली होने का आरोप लगाया था। इस संबंध में अभ्यर्थी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल भी किया। बड़कोट से परीक्षा देने उत्तरकाशी पहुंचे अभ्यर्थी ने बताया था कि परीक्षा कक्ष में उसे जो प्रश्नपत्र दिया गया उसकी दोनों सील खुली हुई थी। परीक्षा के नोडल अधिकारी एसडीएम भटवाड़ी सीएस चैहान ने कहा कि मामले को जिस तरह प्रचारित किया जा रहा है वैसा कुछ नहीं है। पेपर पूरी तरह सील था। पेपर खोले जाने की पूरी वीडियोग्राफी की गई है।