आखिर क्यू कुछ लोग कर रहे तिरंगे का अपमान

वर्ष 2022 में आजादी का अमृत महोत्सव में तिरंगा अभियान बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हर घर तिरंगा में सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने मकान, घरों दुकानों ,प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाया परंतु इसके साथ साथ कुछ नियम भी लागू किए गए थे जिसका कुछ लोगों ने उल्लंघन किया और नियम से बाहर जाकर कही ना कहीं तिरंगे का अपमान किया अभी भी कई जगहों पर तिरंगा लगा हुआ है जिसकी हालत काफी खराब हो चुकी है परंतु तिरंगे को अभी तक उतारा नहीं गया उत्तराखंड के डीजीपी द्वारा तिरंगा अभियान के समय बथाया गया था कि किस प्रकार तिरंगे को अपने घरों दुकानों व प्रतिष्ठानों में लगाया जाए परंतु कुछ लोग इस पर ध्यान ना दे कर तिरंगे का अपमान कर रहे हैं कई ऐसे वाहन भी देखे गए जिन पर तिरंगा लगा हुआ हैं अब ऐसे में वाहन से तिरंगा अगर गिर जाता है तो तिरंगे पर अन्य गाड़ियां चढ़ कर निकल जाती हैं ऐसा ना हो कृपया शासन प्रशासन से अनुरोध है आप इस पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करें जिससे हमारे राष्ट्रीय ध्वज के मान सम्मान में किसी प्रकार की कोई त्रुटि ना हो

…………………………….धन्यवाद सम्पादक रेणु सेमवाल ब्रेकिंग हाई वोल्टेज न्यूज़