आदर्श संस्था की अध्यक्ष आशा कोठारी के नेतृत्व में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण व नकल अध्यादेश लागू किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का विशेष रूप से आभार जताया

देहरादून#BHVN आदर्श औद्योगिक स्वयात्तता सहकारिता डोईवाला व डोईवाला पीजी कॉलेज छात्र संघ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने व नकल विरोधी अध्यादेश लागू करने के साथ युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए विशेष रूप से आभार व्यक्त किया गया। छात्रसंघ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मिलकर डोईवाला पीजी कॉलेज की समस्याओं से भी अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आदर्श संस्था की अध्यक्ष आशा कोठारी के नेतृत्व में छात्र संघ व विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण व नकल अध्यादेश लागू किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का विशेष रूप से आभार जताया गया। प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड में होने वाले जी-20 के सम्मेलन को लेकर भी मुख्यमंत्री के विजन ऐतिहासिक और मील का पत्थर बताया। पदाधिकारियों ने जी-20 के प्रचार प्रसार के लिए भाषण चित्रकला प्रतियोगिता रैली निकाले का भी आह्वान किया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल छात्र संघ अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री और डोईवाला कॉलेज की समस्याओं से भी अवगत कराया।