मील का पत्थर साबित होगा जी–20 सम्मेलन : आशा
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोईवाला में आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता समिति डोईवाला देहरादून के तत्वावधान में देवभूमि उत्तराखंड में मई-जून में होने वाले ऐतिहासिक जी20 सम्मेलन को लेकर जागरूकता गोष्ठी की गई। गुरुवार को आयोजित गोष्ठी में आदर्श संस्था की अध्यक्ष आशा कोठारी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में जी-20 के होने वाला सम्मेलन राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इतना ही नहीं उत्तराखंड राज्य को जी20 सम्मेलन के आयोजन से हर क्षेत्र में इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने राज्य हित में जी20 सम्मेलन की उपयोगिता पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उत्तराखंड को एक नई पहचान मिलेगी। कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुशल नेतृत्व में राज्य में चौमुखी विकास हो रहा है। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य शीषपाल कृषाली, उषा गौड, संपूर्णी उनियाल, चंडी प्रसाद कोठियाल, पंकज पंत के अलावा स्कूली छात्र छात्राओं ने जी20 सम्मेलन को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया।