पेंटिंग प्रतियोगिता में कृतिका प्रथम व माया को मिला द्वितीय स्थान

डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोईवाला में आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता समिति के तत्वावधान में जी-20 पर आधारित पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बृहस्पतिवार को विद्यालय में संस्था की अध्यक्षा आशा कोठारी की अध्यक्षता में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला शामिल हुए।

विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि आदर्श संस्था पिछले कई वर्षों से सामाजिक व रचनात्मक क्षेत्र में आगे बढ़कर कार्य कर रही है। छात्र-छात्राएं हमारे देश का भविष्य है। कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण की दिशा में अच्छा कार्य कर रही है।

विधायक बृजभूषण ने आदर्श संस्था द्वारा जी20 सम्मेलन को लेकर आयोजित पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करने के साथ जी20 सम्मेलन की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला।

संस्था अध्यक्ष आशा कोठारी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में आयोजित जी20 सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक शीषपाल सिंह कृषाली, सहायक अध्यापिका उषा गौड ने भी विचार व्यक्त किए। संस्था के सचिव हरीश कोठारी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में सहायक अध्यापक पंकज पंत, सम्पूर्णी उनियाल, सहायक अध्यापक चंडी प्रसाद कोठियाल, मनमोहन नौटियाल, अवतार सिंह, अभिभावक संघ के अध्यक्ष रघुवीर पुजारी आदि उपस्थित थे।


यह छात्र-छात्राएं हुई पुरस्कृत :–

पेंटिंग प्रतियोगिता में कृतिका प्रथम, माया द्वितीय, पिंकी तृतीय रही। इनके अलावा रीना, अवन्तिका, अनिशा, कल्पना, परी, सन्नी, मेनका, आयुष, प्रियंका को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में रोहित प्रथम, कृतिका द्वितीय व माया को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सामाजिक कार्य के लिए लक्ष्मी सिंघल, शिक्षा के लिए प्रधानाचार्य शीशपाल कृषाली, सहायक अध्यापिका उषा गौड, पंकज पंत, चंडी प्रसाद कोठियाल, संपूर्णी उनियाल, राजेश डोभाल को भी सम्मानित किया गया।