अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा एवं बीआरओ अधिकारी द्वारा आज चम्बा टनल का सयुंक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया गया

टिहरी#BHVN

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के दिशा-निर्देशन में अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा एवं बीआरओ अधिकारी द्वारा आज चम्बा टनल का सयुंक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया गया।
सोशल मीडिया में प्रसारित खबर चम्बा टनल में आई दरारंे को लेकर अपर जिलाधिकारी एवं अवर अभियन्ता बीआरओ एन.एस. कोटवाल द्वारा चम्बा टनल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि टनल निर्माण के कार्य में एक साथ कास्टिंग नहीं होता है, कास्टिंग पैचिंग में होता है और पैचिंग के बीच में ज्वाईंट छोड़े जाते हैं, और फिलर्स लगाए जाते है, ताकि फसाद अच्छा रहे। बताया कि इस तरह के ज्वाईंट हर टनल में होते हैं, जो गर्मियांे में फैलते और सर्दियों में सिकुड़ते हैं, जो एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, इसमें चिन्तित होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि टनल का स्ट्रक्चर सुरक्षित है।