राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में एसडीआरएफ उत्तराखंड परिवार के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिकित्सा शिविर लगाया गया।
एसडीआरएफ द्वारा राज्य के विभिन्न स्थानों पर व्यवस्थापित रहते हुए अनेक रेस्क्यू अभियानों को प्रतिपादित किया जाता है। जिस के लिए जवानों का शारारिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है।
जवानों के शारारिक व मानसिक फिटनेस के चिकित्सीय परीक्षण के लिए एसडीआरएफ वाहिनी में समय समय पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है।
जिसके चलते शुक्रवार को एसडीआरएफ सेनानायक मणिकांत मिश्रा के दिशानिर्देशन में वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिससे एसडीआरएफ कार्मिकों व उनके परिजनों द्वारा भी चिकित्सीय परीक्षण का लाभ उठाया जा सके।
मेडिकल कैम्प में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला से डॉ रुचिका लिंगवाल व डॉ रश्मि मिश्रा (जनरल फिजिशियन) व एसडीआरएफ पेरामेडिक्स स्टॉफ द्वारा मेडिकल कैम्प में उपस्थित एसडीआरएफ परिवार के अधिकारियों/कार्मिकों का चिकित्सा परीक्षण किया।
साथ ही परीक्षण के दौरान पाई गई बीमारियों व समस्याओं के उपचार के लिए नि:शुल्क दवाईयां व उचित चिकित्सकीय परामर्श दिए गए। मेडिकल कैम्प के दौरान निरीक्षक राजीव रावत, प्रमोद रावत, ललिता नेगी, उपनिरीक्षक रविन्द्र रावत, मथुरा प्रसाद, रविन्द्र पटवाल आदि उपस्थित रहे।