BHVN# सिविल पुलिस, पीएसी व आईआरबी के जवानों का आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में सम्पन्न हुआ। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल उत्तराखंड द्वारा राज्य भर में वृहद जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही वाहिनी स्तर पर भी बुनियादी आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
गुरुवार को एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में सिविल पुलिस, पीएसी व आईआरबी के 19 प्रशिक्षुओं का 15 दिवसीय बेसिक डिजास्टर मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण हुआ।
पंद्रह दिवसीय बेसिक ट्रैनिंग के दौरान प्रशिक्षुओं को आपदा प्रबंधन की आधारभूत जानकारी के साथ आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य करने का अभ्यास भी कराया गया। साथ ही मेडिकल फर्स्ट रेस्पांडर, कॉलेप्स स्ट्रक्चर सर्च एंड रेस्क्यू , रोप रेस्क्यू आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की क्लोज़िंग सेरेमनी पर असिस्टेंट कमांडेंट एसडीआरएफ दीपक सिंह द्वारा प्रशिक्षुओं को कोर्स सम्पन्न होने पर बधाई दी व भविष्य में पूर्ण मनोयोग से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रशिक्षण टीम में इंस्पेक्टर प्रमोद रावत, दिगपाल लाल, राकेश राणा, दीपक कुमार, नवीन कुमार, सुरेश मलासी, यशवंत सिंह, दिनेश नोड़ियाल, मनीष उनियाल रहे।