उत्तराखंड क्रांति दल कार्यकारी जिला अध्यक्ष किरण रावत ने रावत ने एई तथा जेई परीक्षा पेपर लीक मामले में एक बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तराखंड में जिस तरह से सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं में घोटाले सामने आ रहे हैं उससे उत्तराखंड का युवा बहुत ही हताश और निराश हो गया है lभर्ती परीक्षाओं में माफियाओं का नेटवर्क इतना शक्तिशाली हो गया है कि हर परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है l और तो और ओएमआर शीट से छेड़छाड़ तथा ब्लूटूथ से भी नकल कराने के मामले सामने आने लगे हैं l यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है की उक्त घोटालों में भाजपा के लोग ही संलिप्त पाए गए हैं l इस वक्त उत्तराखंड मैं कोई भी भर्ती एजेंसी नहीं बची जिस पर संगीन आरोप ना लगे हो l पिछले सभी पेपर लीक मामले में पाए गए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही ना होने के कारण बार-बार इन अपराधों की पुनरावृत्ति हो रही है और इसका असर सीधा सीधा उत्तराखंड के भोले भाले युवाओं के मन पर हो रहा है l क्योंकि इन सभी धांधली और भ्रष्टाचार के बीच युवाओं का कीमती समय परिश्रम तथा धन बर्बाद हो रहा है l** सरकार का यह कहना कि हम युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने देंगे** बस एक जुमला मात्र रह गया है l उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी भर्तियों की सीबीआई जांच कराई जानी अत्यंत आवश्यक है l उत्तराखंड का युवा आक्रोशित हो चुका है l अपने भविष्य के साथ बार-बार खिलवाड़ युवाओं को गलत रास्ता चुनने के लिए बाध्य कर रहा है, जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है l उत्तराखंड क्रांति दल इसकी घोर निंदा करता है तथा अपराधियों पर कठोर कार्यवाही की मांग तथा सभी भर्ती परीक्षाओं की जांच सीबीआई से कराने की मांग करता है l