भारत के अन्नदाता को दंडवत प्रणाम🙏🚩🙏

भारत में रहकर भारत के खिलाफ बोलने वालों कान खोल कर सुन लो

मीडिया रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में आटे के लिए हाहाकार भूखे मरने की आई नौबत आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान इन दिनों बड़ी बुरी हालत का हुआ शिकार पाकिस्तान मोहताज होते देखा जा रहा है आम जनता के खाने के लाले पड़ गए हैं एलपीजी सिलेंडर हो या आटा सभी की कीमतें बढ़ गई है इन दिनों 1 किलो आटा 150kg तक पहुंच चुका है जो कि आम जनता के लिए खरीदना मुश्किल हो चुका है अब ऐसे में पाकिस्तान क्या करें जिस चीज कि वह उत्पत्ति करता है उसे खाएं या खुद को उड़ाए अगर पाकिस्तान गेहूं गाने की उत्पत्ति करता तो यह दिन ना देखने पड़ते बुरे कर्म का बुरा फल

अब ऐसे में बात उन लोगों पर आती है जो भारत में रहकर भारत के खिलाफ नारेबाजी करते हैं ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए अगर वह भारत से ज्यादा दुखी है तो वह पाकिस्तान जा सकते हैं भारत से ज्यादा खातिरदारी उनकी पाकिस्तान में होगी जो कि आजकल चल रही है वह भी जाकर वहां के इस समय का आनंद उठाएं

सौभाग्यशाली है वह मुसलमान जो भारत पाकिस्तान के बंटवारे के समय पाकिस्तान से भारत आ गए और हर सुख-सुविधा मान सम्मान के साथ भारत में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं परंतु अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो भारत में रहकर भारत के ही खिलाफ रहते हैं ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए और शर्म ना आए तो पाकिस्तान जा कर डूब मरो

भारत के सभी किसानों को मेरा दंडवत प्रणाम जो आप लोगों की वजहों से भारत के लोगों को भोजन है मिलता है

सरकार को भारत के किसानों को राजनीति से दूर रखना चाहिए और सदैव उनके हित में कार्य करना चाहिए

संपादक रेणु सेमवाल