हमारी बेटियां हमारी शान जिनकी है बेटियां वो तो कहते हैं परियों के देश में वो तो रहते है: पुष्पा भल्ला

राष्ट्रीय बालिका दिवस 2023 के अवसर पर उत्तरांचल महिला एसोसिएशन ( उमा)

बेटी बचाओ कार्यक्रम के अंतर्गत हमारी बेटियां हमारी शान कार्यक्रम को दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय सुश्री पी रेणुका देवी डीआईजी उत्तराखंड पुलिस, विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रेमलता बढ़ाई, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रायपुर रोड कुमारी इंद्राणी पांधी, एडिटर हिमाचल टाइम्स ग्रुप ऑफ़ न्यूज़ पेपर्स, साधना शर्मा संस्थापक, अध्यक्ष उमा एवं वंदे मातरम की प्रस्तुति मीनाक्षी शर्मा के नेतृत्व में किया गया अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया स्वागत भाषण संस्थापक अध्यक्ष साधना शर्मा ने कहा आज हमारी बेटियां ना केवल जल, थल, आकाश में अपना परचम फहरा रही है बल्कि अंतरिक्ष तक उनकी पहुंच हो चुकी है लेकिन जब सुरक्षा की बात आती है तो कोख से कफन तक कहीं भी वह अपने आप को सुरक्षित नहीं पाती है इसके लिए आज हमें बेटियों के साथ ही अपने बेटों को संस्कार देने की जरूरत है राष्ट्रीय बालिका दिवस जैसे अवसरों पर इसी बात को लेकर हमें चिंतन व मंथन करना है कि बालिकाओं के लिए समाज में किस तरह से सुरक्षित माहौल पैदा हो जिससे बालिकाओं के लिए आगे बढ़ने के और अच्छे अवसर मिल सके इस अवसर श्वेता राय ने बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की जानकारी दी व कहा सरकार ने हमारी सुरक्षा के लिए जो कानून अधिकार हमें दिए हैं उसका कभी भी हमें दुरुपयोग नहीं करना चाहिए मुख्य अतिथि माननीय सुश्री पी रेणुका देवी ने इस अवसर पर बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर कानूनी जानकारी व विभिन्न मोबाइल एप्स की जानकारी दी अतिथि श्रीमती प्रेमलता बोडई ने कहा हमें जीवन में आगे बढ़ना है लेकिन इस बात का भी पूरा ध्यान रखना है कि हमारी संस्कृति व संस्कार कहीं पीछे न छूट जाए कुमारी इंद्राणी पांधी ने बालिकाओं से कहा जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित करना अति आवश्यक है श्रीमती पुष्पा भल्ला द्वारा बेटियों पर आधारित गीत जिनकी है बेटियां वो ये कहते हैं परियों के देश में वो रहते हैं कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्चना शर्मा, साधना शर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम में सभी का महत्व पूर्ण सहयोग रहा सोनिया श्रीवास्तव ,नम्रता, अलका अग्रवाल, रीना आनंद, श्वेता राय ,पायल बिष्ट ,रेखा चौधरी, कविता लोहानी, मनीषा कांडपाल, आदि उपस्थित रहे