देहरादून चैप्टर गठन के साथ- साथ, चैप्टर के अध्यक्ष के रूप में श्री तरुण गोयल एवं सचिव के रूप में श्री विकास कुमार का चयन किया गया

Dehradun#BHVN

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्तराखंड राज्य के देहरादून चैप्टर का गठन
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन देहरादून चैप्टर का गठन होटल फेयरफील्ड बाय मेरिट, मालसी राजपुर रोड, देहरादून में किया गया | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री रामजी सुनेजा और श्री प्रमोद मिगलानी एवं देहरादून के प्रतिष्ठित व्यक्ति श्री नवीन गुप्ता आमन्त्रित थे |कार्यक्रम के आयोजक के रूप में आई.आई.ए. के महासचिव श्री दिनेश गोयल शामिल रहे | आयोजन में देहरादून के सभी युवा उद्यमी बंधु श्री हर्षित गुप्ता, श्री सिद्धार्थ खंडेलवाल, श्री निशांत जैन, श्री तरुण गोयल, श्री राघव दुग्गल, श्री अक्षय गाँधी, ,श्री पुनीत वाधवा, श्री सक्षम हवेलिया, श्री अर्चित डावर, श्री पार्थ लोहिया,श्री अंशुल अरोड़ा, श्री विकास कुमार, श्री रचित गुप्ता, श्री शोभित गोयल,श्री अमित राठौर, व युवा उधमी बंधु, सुश्री वैशाली शामिल थे | आयोजन में सभी युवा उधमी बंधुओं ने उद्योगों से सम्बंधित मुद्दों एवं सुधार नीतियों पर अपने अपने विचार रखे | आई.आई.ए .देहरादून चैप्टर गठन के साथ- साथ, चैप्टर के अध्यक्ष के रूप में श्री तरुण गोयल एवं सचिव के रूप में श्री विकास कुमार का चयन किया गया | आई.आई.ए के विशेष सहयोगी श्री संदीप विश्नोई मुख्य रूप से आयोजन का हिस्सा रहे | इसके अतिरिक्त आई.आई.ए. उत्तराखंड के कार्यालय कर्मचारी श्री सौरभ पंत एवं सुश्री अंशिका पुरी भी शामिल थे |