गणतंत्र दिवस समारोह आज हमारा देश 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। आज के ही दिन 26 जनवरी 1950 हमारा संविधान लागू हुआ था आप सभी भलीभाति जानते हैं हमारे संविधान को बनने में दो वर्ष ग्यारह माह और अठारह दिन लगे थे । 26नंवबर 1949 को यह पुरा हुआ था, लेकिन 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था । आज महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट के सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने श्री रवि चौहान जी के नेतृत्व में जे० पी० प्लाजा, कारगी चौक में ध्वजारोहण कर अपना 74वां गंणतत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया जिसमें महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती रेनू रौतेला एवं कोषाध्यक्ष रजनी तड़ियाल जी, और सभी पदाधिकारी,कार्यकर्ता, मातृशक्ति एवं क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर उपस्थित लोगों ने देशभक्ति गीत गाए और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया । महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट की मिडिया प्रभारी श्रीमती मीरा लिंगवाल ने बताया कार्यक्रम स्थल पर महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट की श्रीमती सीमा कटारिया, सुषमा बिज्लवान, सोना चमोली, कपिला सकलानी, प्रिया सकलानी आदि लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई और देश के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।