आज दिनांक 23 जनवरी 2023 को प्रांतीय ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन पौड़ी के आवाहन पर जनपद शाखा पौड़ी द्वारा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी के एकीकरण के संबंध में दिए गए निर्देशों के विरोध में विकास भवन पौड़ी में शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें पूरे जनपद के 15 विकासखंड के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सेवानिवृत्त अधिकारियों ने प्रतिभाग किया प्रांतीय ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन के निर्देशानुसार जनपद संगठन द्वारा मांगे पूरी ना होने तक हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है अपर मुख्य सचिव श्री आनंद वर्धन की तरफ से आदेश जारी किया गया कि पूर्व 16 जनवरी 2023 के आदेश का अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया जाता है लेकिन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन उक्त आदेश को पूर्ण रूप से निरस्त होने तक पंचायती राज व्यवस्था एकल खिड़की होने तक हड़ताल जारी रखेगा इस अवसर पर पंचायत राज विभाग के मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री श्री रोहित सजवान एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत संगठन अध्यक्ष श्री अनूप भंडारी ने पंचायती राज विभाग को खंड विकास अधिकारी का कार्यालय से अलग करने वाली पंचायतराज अधिकारी का एक संपूर्ण ढांचा बनाने हेतु अपने विचार रखें ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन जनपद शाखा पौड़ी अपने से सेवानिवृत्त अधिकारियों के समर्थन देने हेतु धन्यवाद प्रस्ताव प्राप्त पारित करता है इस अवसर पर सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री डीपी बलोदी, श्री राम चंद्र मोहन गॉड, श्री ललिता प्रसाद सुंद्रियाल, श्री सज्जन सिंह रावत, श्री मोहन बिष्ट, श्री लंबोदर प्रसाद नैथानी, श्री रामेश्वर रावत ,एवं श्री बी के भारती, श्री बसंत लाल जी ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर पूर्ण रूप से अपना समर्थन दिया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पंचायत राज विभाग आजादी से पूर्व का विभाग है तथा पंचायती राज एक्ट के अंतर्गत कार्य करता रहा इसलिए जो भी मर्ज होगा पंचायत राज विभाग में होगा तथा निचले स्तर से निदेशालय स्तर तक एकीकरण होना जरूरी है केवल उक्त मांग पूरी होने पर संगठन आगे की रणनीति पर विचार करेगा इस अवसर पर अध्यक्ष श्री सुनील कोटनाला, जिला महामंत्री श्री संतन बिष्ट, संरक्षण श्री के.सी बहुगुणा गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्री प्रदीप सुंद्रियाल आदि मौजूद रहे