13 जनवरी 2023 को अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ राष्ट्रीय महा मंत्री सुभाष चौहान जी के नेतृत्व में उतराखण्ड जूनियर शिक्षकों की लंबित ज्वलंत समस्याओं के संबंध में एक प्रति मंडल ,जिसमें 17140 वेतनमान,जूनियर हाई शिक्षकों का शत प्रतिशत एल0टी0 समायोजन अथवा पृथक संचालन, 2005 के बाद नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों को पुरानी पैंशन बहाली किए जाने सहित अन्य मुद्दों पर सकारात्मक वार्ता की गई ।जिसमें ,सचिव महोदय द्वारा 17140 वेतनमान पर कहा गया कि उक्त प्रकरण हमारे संज्ञान में है हम उक्त प्रकरण के समाधान पर प्रयासरत हैं जिसे शिक्षकों की वेतन से रिकवरी को रोका जा सके। एल0टी0 समायोजन एवं उच्चीकृत जूनियर हाई स्कूलों के मामले में संगठन को विश्वास में लेकर ठोस समाधान निकालने का प्रयास किया जायेगा। इसके अलावा आज की वार्ता में सचिव महोदय द्वारा अन्य मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय लेकर समाधान करने का आश्वासन दिया गया। राष्ट्रीय महा मंत्री सुभाष चौहान द्वारा सचिव महोदय से की गई वार्ता को सकारात्मक बताते हुए सचिव महोदय जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण मिलजुल कर करने की बात कही गई। राष्ट्रीय प्रवक्ता सैनसिंह नेगी ने सचिव महोदय का ध्यान उच्चीकृत जूनियर हाई स्कूलों में अनुदान की विषमता के संबंध में आकृष्ट किया गया ।सचिव महोदय द्वारा संगठन को उच्चीकृत जूनियर हाई स्कूलों में अनुदान न मिलने वाले विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया। आज की वार्ता में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश चौहान, सलाहाकार देवानंद रतूडी़ आदि उपस्थित थे।
राष्ट्रीय महा मंत्री
सुभाष चौहान
अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ।