टाटा मोटर्स ने शुरू की ऐस ईवी की डिलीवरी

देहरादून#BHVN

भारत में कमर्शियल व्हीककल बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने आज नये ऐस ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) की डिलीवरी शुरू करके इंट्रा-सिटी कार्गाे ट्रांसपोर्ट के लिये परिवहन के स्थाजयी समाधान प्रदान करने की दिशा में एक महत्विपूर्ण कदम बढ़ाया है। ऐस ईवी भारत का सबसे एडवांस्डा, शून्ये-उत्सरर्जन करने वाला, फोर-व्हीशल का छोटा कमर्शियल वाहन है। क्रांतिकारी ऐस ईवी का पहला बेड़ा अग्रणी ई-कॉमर्स, एफएमसीजी और कुरियर कंपनियों तथा उनके लॉजिस्टिक्सव सेवा प्रदाताओं जैसे कि अमेज़न, डिल्हीावरी, डीएचएल (एक्सतप्रेस एवं सप्लानई चेन), फेडएक्स , फ्लिपकार्ट, जॉन्सयन एण्डस जॉन्स न कंज्यूजमर हेल्थ , मूविंग, सेफेक्सचप्रेस और ट्रेंट लिमिटेड को दिया गया है।
नये ऐस ईवी को मई 2022 में पेश किया गया था और इसे इनके यूजर्स के साथ मिलकर विकसित किया गया था और इसने बाजार के असली कठोर परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा किया है। काफी मेहनत से तैयार किये गये एक इकोसिस्टमम से समर्थित ऐस ईवी परेशानी से मुक्त् ई-कार्गाे परिवहन के लिये एक संपूर्ण समाधान और 5 साल के व्यासपक मैंटेनेन्स पैकेज के साथ आता है। 100ः अपटाइम के साथ इसके मजबूत प्रदर्शन को ग्राहकों से बहुत अच्छीग प्रतिक्रिया मिली है। ऐस ईवी के सहायक इकोसिस्टनम में चार्जिंग के बुनियादी ढांचे का विकास और स्था पना, बेड़े के अधिकतम अपटाइम के लिये समर्पित इलेक्ट्रिक व्ही कल सपोर्ट सेंटर्स की स्थागपना, बेड़े के बेहतरीन प्रबंधन के लिये अगली पीढ़ी के समाधान टाटा फ्लीट एज की स्था‍पना, टाटा समूह की संबद्ध कंपनियों के सक्षम बनाने वाले और प्रमाणित इकोसिस्टंम टाटा यूनिईवर्स का समर्थन, और वित्तसपोषण के लिये देश के अग्रणी फाइनेंसर्स के साथ भागीदारियाँ शामिल हैं।