उतराखंड क्रांति महानगर अध्यक्ष विजेंद्र रावत द्वारा महानगर परिक्षेत्र में रहने वाले समस्त केंद्रीय पदाधिकारी गणों के साथ उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया


उतराखंड क्रांति महानगर अध्यक्ष विजेंद्र रावत द्वारा महानगर परिक्षेत्र में रहने वाले समस्त केंद्रीय पदाधिकारी गणों के साथ उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया l बैठक में वार्ड के गठन के लिए रणनीति पर चर्चा की गई l इसमें महानगर परी क्षेत्र में निवास करने वाले सभी केंद्रीय पदाधिकारियों से सहयोग और सुझाव लिए गए l बैठक में यह निर्णय लिया गया कि देहरादून परी क्षेत्र के समस्त वार्डों का गठन 2 माह में गठन कर दिया जाएग वाडो का गठन ख्वाबों में बैठक कर वहां के स्थानीय निवासियों के सुझाव पर किया जाएगा l बैठक में महानगर की कार्यकारी अध्यक्ष किरण रावत ने कहा कि हम केंद्रीय पदाधिकारियों , युवा प्रकोष्ठ और महिला प्रकोष्ठ के सहयोग से निश्चित तौर पर प्रत्येक वार्ड में मजबूत संगठन खड़ा करने के लिए सहयोग लिया जाएगा l महानगर कार्यकारी अध्यक्ष अनिल डोभाल ने महानगर में प्रत्येक दिन सघन अभियान चलाने पर जोर दिया तथा कहा प्रत्येक वार्ड में कम से कम 1000 सदस्य बनाए जाएंगे l बैठक में केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शक्ति सेल कपरूवान ,केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय ,सुनील ध्यानी केंद्रीय महामंत्री विजय बौराई ,लता पथ हुसैन, केंद्रीय युवा अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट उत्तम रावत कुंवर प्रताप सिंह मीनाक्षी घिल्डियाल उत्तरा पंत बहुगुणा प्रवीण रमोला राजेंद्र प्रधान विकास भट्ट , महानगर महामंत्री संजीव भट्ट जी नैना लखेरा, सुमित गंगवाल, रविंद्र ममगई, पंकज पोखरियाल, देवेंद्र रावत, पंकज उनियाल, सतीश जुयाल , बृज मोहन सजवाण, पंकज पोखरियाल, रवींद्र ममगाई, कमल पंत, राजेंद्र गोसाई आदि शामिल हुए।

निवेदक
किरन रावत कश्यप
कार्यकारी महानगर अध्यक्ष
एवं मीडिया प्रभारी
जिला देहरादून