देहरादून
सासंद राज्य सभा उत्तराखंड नरेश बंसल ने कहा कि कोविड की आशंकाओं के बीच देश के विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत दिसंबर तक जो 80 करोड लोगों को मुफ्त 5 किलो राशन मिल रहा था उसको 1 वर्ष के लिए दिसंबर 2023 तक बढ़ाया है एवं इसके साथ ही बीपीएल परिवारों को जो सस्ती दर पर 35 किलो अनाज मिल रहा था उसको भी मुफ्त देने की घोषणा की है। यह एक अत्यंत कल्याणकारी कदम है गरीबों की हित का कदम है और जो हमारा अंत्योदय का दर्शन है उसको पूर्ण करने वाला कदम है। सासंद बंसल ने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री की जितनी भी सराहना की जाए कम है। प्रधानमंत्री जी को देश की जनता की ओर से कोटि-कोटि धन्यवाद। सांसद राज्य सभा नरेश बंसल ने इसके साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जो वन रैंक वन पेंशन में संशोधन किया है वह पूरे देश के सैनिकों के लिए विशेष रूप से उत्तराखंड क्योंकि सैनिक बाहुल्य प्रदेश है व इसके जो सैनिक 2019 तक सेवानिवृत्त हो गए हैं उन सब को इसका बड़ा लाभ मिलेगा अब 25 लाख से अधिक सैनिक इसका आर्थिक लाभ मिलेगा और उत्तराखंड के सैनिकों की ओर से प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।