भारतीय रेड क्रास सोसायटी उत्तराखंड और पारिस्थितिकी विकास समिति ,(EDC) भ्यूंडार के सदस्यों ने राजकीय दून मेडिकल कालेज, दून ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी और भारतीय रेड क्रास सोसायटी उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष श्री मोहन खत्री ने सभी को जागरुक नागरिको से रक्तदान शिविर में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की साथ ही रक्तदान करने के फायदे भी बताएं उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से कम से कम तीन लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। जो साल में 3से 4 बार रक्तदान करता है उसे हार्टअटैक या एंजायना होने की संभावना 95% कम होती है। नियमित रक्तदान करने से कैंसर की संभावना 85%कम हो जाती है। रक्तदान से कैलोरी बर्न होने से फैट कम होता है रक्तदान से बोनमैरो एक्टिवेट होता है जिससे नये ब्लड सैल्स बनने से शरीर में स्फूर्ति एवं ऊर्जा का संचार होता है। रक्तदान करने से प्राकृतिक रूप से रक्त की सफाई होती रहती है जिससे टाक्सिन्स निकल जाते हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाने से हम अनेक खतरनाक बीमारियों से बचे रहते हैं। लगातार तीन माह बाद रक्तदान करने से खून पतला बना रहता है जिससे खून में आयरन लेवल सही बना रहने के कारण खून जमने की समस्या नहीं होती। उन्होंने सभी युवाओं से अपील की है कि सभी स्वस्थ युवा रक्तदान जरूर करें रक्तदान महादान इसी नारे के साथ आगे भी ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाएंगे इस दौरान रक्तदान शिविर मे प्रकाश चौहान हरि प्रसाद, जसवीर मेहता,बलदेव चौहान, दीपक चौहान, प्रमोद चौहान, मनोज चौहान, भोपाल सिंह रावत, सजय चौहान आदि अनेक रक्तदाताओ द्वारा रक्तदान किया गया! सभी रक्त दाताओं को रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान कर आभार प्रकट किया गया