उतराखंड क्रांति महानगर अध्यक्ष देहरादून द्वारा जिलाधिकारी देहरादून को नगर निगम देहरादून के अभिलेखागार से चोरी हुए दस्तावेजों के विरोध में ज्ञापन सौंपा


आज उतराखंड क्रांति महानगर अध्यक्ष देहरादून द्वारा जिलाधिकारी देहरादून को नगर निगम देहरादून के अभिलेखागार से चोरी हुए दस्तावेजों के विरोध में ज्ञापन सौंपा
नगर अध्यक्ष विजेंद्र रावत जी द्वारा कहा गया कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि नगर निगम के रिकॉर्ड रूम से अत्यंत महत्वपूर्ण भूमि संबंधी दस्तावेज चोरी हो गए हैं इस प्रकार की घटना से उत्तराखंड की जनता में यह संदेश गया है कि उक्त रिकॉर्ड चोरी करवाने में भू माफियाओं कर्मचारी नेताओं की मिलीभगत है इस प्रकार की घटना से सरकार और प्रशासन से जनता का विश्वास उठना लाजमी है आगे कार्यकारी महानगर अध्यक्ष किरण रावत ने कहा कि जिस प्रकार से अनेक पूंजीपतियों ने नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर बड़े-बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान खड़े कर दिए हैं इसी दृष्टिकोण से देखा जाए तो भूमियों के रिकॉर्ड को चोरी कराने के पीछे नेताओं और कर्मचारियों का हाथ है जिससे अवैध कब्जा करने वालों को संरक्षण दिया जा सके आगे कार्यकारी महानगर अध्यक्ष अनिल डोभाल ने कहा किस प्रकार की घटना से अपराध करने का षडयंत्र बुना गया है उत्तराखंड प्रदेश में इस प्रकार की घटनाओं से प्रदेश की छवि धूमिल होती जा रही है आगे महानगर महामंत्री संजीव भट्ट जी ने कहा नगर निगम के वार्डों में नगर निगम की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा कब्जे किए जा चुके हैं वार्डों में नगर निगम की जमीनों पर वृद्ध लोगों के लिए पार्क बच्चों के खेलने के लिए पार्क बनाने की जगह उन जमीनों को खुर्द खुर्द किया जा चुका है इसीलिए उत्तराखंड क्रांति दल महानगर ने 1 सूत्रीय मांग की की इस चोरी प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच माननीय उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों द्वारा की जानी चाहिए तथा प्रदेश की छवि धूमिल होने से बचाई जा सके उच्च स्तरीय जांच करवाने से प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार आएगा और साथ हीभू माफियाओं तथा भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को भी सबक सिखाया जा सकेगा l

कार्यक्रम महानगर अध्यक्ष देहरादून विजेंद्र रावत, किरण रावत, अनिल डोभाल ,संजीव भट्ट ,पूर्व महानगर अध्यक्ष दीपक रावत, युवा अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, महिला अध्यक्ष सुलोचना ईस्टवाल, उत्तरा पंत बहुगुणा , मंजू रावत , नैना लखेरा, सुमित गंगवाल, रविंद्र ममगई, पंकज पोखरियाल, देवेंद्र रावत, पंकज उनियाल, सतीश जुयाल , शिव प्रसाद सेमवाल, सुनील ध्यानी, जय प्रकाश उपाध्याय, बृज मोहन सजवाण, पंकज पोखरियाल, रवींद्र ममगाई, कमल पंत, राजेंद्र गोसाई आदि शामिल हुए।

निवेदक
किरन रावत कश्यप
कार्यकारी महानगर अध्यक्ष
एवं मीडिया प्रभारी
जिला देहरादून