भारतीय ज्ञान परंपरा का अभिन्न अंग है योग
– पंडित दीनदयाल के व्यक्तित्व से रूबरू हुए छात्र
– योग विज्ञान स्कूल में व्याख्यान आयोजित


डोईवाला

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के हिमालयन योग विज्ञान स्कूल में व्याख्यान का आयोजन हुआ। जिसका शीर्षक युवा भारत और वर्तमान परिदृश्य में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार।
शुक्रवार को हिमालयन योग विज्ञान स्कूल के सभागार में आायेजित व्याख्यान में मुख्य वक्ता जय प्रकाश पांडे राजभाषा अधिकारी ओएनजीसी देहरादून ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के व्यक्तित्व एवं कृतिव के विषय में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल ने कितनी विषम परिस्थितियों को सामना किया पर वह राष्ट्र निर्माण की भावना पर अडिग रहे। उन्होंने युवाओं में कैसे परिवर्तन लाया जाए कैसे उनके अंदर अच्छी आदतों को विकसित किया जाये इन सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा के अभिन्न अंग योग कैसे चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास में सहायक होगा इसकी जानकारी साझा की साथ ही आधुनिक जीवन में योग के महत्व पर भी प्रकाश डाला व्याख्यान में विभाग की प्रधानाचार्य डॉ. सोम लता झा, डॉ. राम नारायण मिश्र नेस्वागत उद्बोधन एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर राहुल बलूनी, नीलम रावत, अमित दलाल, शोधार्थी अनूप रतूड़ी सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।