अमजा की प्रदेश कार्यकारिणी गठितमीडिया काउंसिल गठन की मांगदेहरादून 16 नवंबर। आज यहां जिला पंचायत सभागार में आयोजित ऑल मीडिया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उत्तरांखड के राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर संस्था की प्रदेश कार्यकारिणी को अंतिम रूप दिया गया जो संस्था के पंजीकरण का दायित्व निभायेगी।इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मीडिया जीवंत लोकतंत्र की प्राथमिक शर्त है। शासन और समाज को मीडिया की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना होगा।इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष ने बताया कि कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, उपाध्यक्षगण तेजराम सेमवाल, नरेंद्र प्रधान, वीरेंद्र गैरोला,संजय पाठक, सचिव गण प्रभा वर्मा, सुभाष कपिल, रिक्की सेमवाल, संगठन सचिव केदार दत्त बंगवाल, समारोह सचिव गिरीराज उनियाल, सदस्यगण सचिन तिवारी (हरिद्वार), मौहम्मद खालिद (देहरादून), रुद्रपाल सिंह (देहरादून), अंचल पंत (नैनीताल), मनोज भारद्वाज (देहरादून), रामगोपाल (लक्सर), पीयूष शर्मा (रुड़की), रजनीश कुमार (ऋषिकेश),नंदनराम आर्य (लाल कुंआ), अरविंद सिंह चौहान (काशीपुर),अजय उप्रेती (हल्द्वानी), डॉक्टर प्रवीण कुमार (देहरादून) तथा चेतन बतरा (रुद्रपुर) को दायित्व दिया गया है।बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए ज्ञापन भेजा गया जिसमें प्रेस काउंसिल को काल बाह्य तथा अप्रासंगिक बताते हुए समय की जरूरत के अनुरूप मीडिया काउंसिल की मांग की गई जो मीडिया के सभी प्रारूपों को कवर करते हुए उनका नियमन और संरक्षण करे।इस ज्ञापन की प्रतियां सभी संवैधानिक पदाधिकारियों को भेज कर उनका सहयोग मांगा जायेगा।इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्यों और पदाधिकारियों के अतिरिक्त सर्वश्री सोनू सिंह,शुभम कोटनाला ( टिहरी), रवि अरोड़ा ( पछवादून) भी उपस्थित रहे।संचालक कार्यकारी महामंत्री रवीन्द्र नाथ कौशिक ने किया।