डोईवाला
हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएचयू) में आयोजित तीन दिवसीय स्पोर्टस प्रतियोगिता का समापन हो गया। जिसमें राहुल नेगी व दिव्या बिष्ट को बेस्ट एथलीट चुना गया।
बुधवार को एसआरएचयू स्पोर्टस ग्राउंड में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह मंे विभिन्न प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें पुरुष 100 मीटर दौड़ में राहुल प्रथम, अतुल द्वितीय व वैभव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला में दिव्या, करीना, शिया ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ मंे राहुल, अलंकृत, सुदीप, महिला में करीना, दिव्या, सोनिका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट के पुरुष वर्ग में शाश्वत, हिमांशु, वैभव व महिला मंे अमीशा, हिमानी, शिया ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। जवैलिन थ्रो में राहुल, सक्षम, वैभव व महिला वर्ग में अमीशा, दिव्या, शिया प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो में राहुल, शाश्वत, वैभव व महिला वर्ग में दिव्या, हिमानी, अमीशा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। लॉन्ग जंप में राहुल, रामेश्वर, विनीत, महिला वर्ग में करीना, नेहा, दिव्या ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। टेबल टेनिस एकल में विभोर ने बाजी मारी। बैडमिंटन के एकल में अनुज व महिला में दिव्या विजेता रहे। जबकि बैडमिंटन के डब्लस में सिद्धांत, श्रेवतांक महिला में दिव्या, ओशीन ने जीत हासिल की। मिश्रित वर्ग में अनुज व मोनिका विजेता रहे। कैरम एकल में आयुष व महिला में मानसी, डबल्स में आयुष, शुभम महिला में मानसी व नैन्सी विजेता रहे। हिमालयन स्कूल व साइंस एंड टेक्नॉलोजी के प्रिंसिपल डॉ. आरसी रमोला व डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. मुकेश बिजल्वाण ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। इस दौरान समन्वयक डॉ. दीपक श्रीवास्तव सहित सभी फैकल्टी उपस्थित थी।