उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा 23 वां राज्य स्थापना दिवस सादगी के साथ मनाया व भर्ती घोटालों तथा अंकिता भण्डारी कांड की सीo बीo आईo जाँच की मांग पत्र महामहिम राज्यपाल को भेजा


देहरादून

उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा राज्य का 23 वां स्थापना दिवस सादगी के साथ पार्टी कार्यालय मे दल के माननीय अध्यक्ष श्री काशी सिंह ऐरी जी की अध्यक्षता मे गोष्ठी के माध्यम से मनाया। राज्य के बने इन 22 वर्षों मे क्या खोया क्या पाया पर चर्चा को गयी। इस अवसर पर श्री काशी सिंह ऐरी जी ने कहा कि राज्य कि जिस अवधारना को लेकर राज्य संघर्ष किया,42 शहादतें हुई राज्य का स्वप्ना धरा का धरा रह गया। राज्य बनने के पश्चात् अभी तक कि सरकारों कि राज्य के विकास कि अवधारना क़ी नियति सही नहीं रही यही कारण है कि राज्य भ्रष्टाचार के दल दल में डूब गया। बेरोजगार सड़कों पर है, महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है | इन 22 वर्षो में सरकारें माफियाओं के संरक्षण में चल रही है | राज्य निर्माण से ही भर्ती घोटालें चले आ रहे है | गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए श्री ऐरी जी ने कहा कि उक्रांद भर्ती घोटालों तथा अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड की सीo बीo आईo जाँच की मांग को लेकर सख्त है व आज ही महामहिम राज्यपाल को जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से भेजा है|
इस अवसर पर गोष्ठी चर्चा में श्री बी डी रतूड़ी, सुरेंद्र कुकरेती,एo पीo जुयाल,डी डी जोशी, सुनील ध्यानी,शांति भट्ट, जय प्रकाश उपाध्यक्ष, शिव प्रसाद सेमवाल,मीनाक्षी घिल्डियाल, अनुपम खत्री, सुलोचना ईष्टवाल आदि ने सम्बोधित किया| संचालन केंद्रीय महामंत्री विजय बौडाई ने किया | दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री ए पी जुयाल जी के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को जिलाधिकारी सोनिया के माध्यम से भेजा | इस अवसर पर दीपक गैरोला, विजेंद्र रावत, गणेश काला,उत्तरा पंत, दीपक रावत , मोहन भण्डारी,राजेंद्र गुसाईं, शकुंतला रावत,रविन्द्र मामगाई, किरन रावत, मधु सेमवाल, मीना थपलियाल आदि उपस्तिथ थे |

        सुनील ध्यानी
      केंद्रीय  उपाध्यक्ष
    उत्तराखंड क्रांति दल