उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में दल की वरिष्ठ नेत्री स्वर्गीय बीना बहुगुणा की शोक सभा का आयोजन किया गया


उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में दल की वरिष्ठ नेत्री स्वर्गीय बीना बहुगुणा की शोक सभा का आयोजन किया गया l शोक सभा में उपस्थित दल के पूर्व अध्यक्ष माननीय दिवाकर भट्ट ने कहा कि बीना बहुगुणा का राज्य आंदोलन में दिया गया योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता श्रीमती बीना बहुगुणा जैसी प्रखर महिलाओं के वजह से ही राज्य का निर्माण हो पाया है बिना बहुगुणा जीवन पर्यंत लोगों की समस्याओं के हितों के लिए लड़ती रही उनके संघर्ष से जनता बहुत प्रभावित थी इस अवसर पर दल के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र पवार ने कहा कि श्रीमती वीना बहुगुणा ने उत्तराखंड क्रांति दल को नई पहचान दिलाई और उन्होंने लोगों के हितों के लिए कई दायित्वों की जिम्मेदारी निभाई गई वह एक शक्तिशाली विचार की महिला थी अवसर पर पूर्व अध्यक्ष बीडी रतूड़ी ने कहा कि श्रीमती बीना बहुगुणा का जाना संपूर्ण उत्तराखंड के लिए अपूरणीय क्षति है उनके द्वारा किए गए संघर्ष और बलिदान को उत्तराखंड हमेशा याद रखेगा l इस अवसर पर दल के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश उपाध्याय, लतापथ हुसैन, प्रताप कुमार, उत्तम सिंह रावत, राजेंद्र बिष्ट, दीपक रावत, गणेश काला, प्रीति थपलियाल, किरण रावत, जितेंद्र, विकास भट्ट, दीपक मधवाल, विजेंद्र रावत, प्रमिला रावत, शकुंतला रावत राजेश्वरी रावत ,टीकम राठौर ,बृजमोहन सजवान, सुमित राना, राजेंद्र आदि उपस्थित थे l

          भवदीय

   किरण रावत (एडवोकेट )
  कार्यकारी अध्यक्ष महानगर
    देहरादून उत्तराखंड क्रांति दल