उत्तराखंड पत्रकार यूनियन देहरादून इकाई द्वारा राजधानी देहरादून जिला सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया यूनियन का उद्देश्य पत्रकारों के हित की रक्षा करना विभिन्न समस्याओं से शासन को अवगत कराना है पत्रकारिता के बदलते दौर में फेक न्यूज़ पर लगाम लगाई जाए इस पर भी चर्चा की गई पत्रकारिता के नाम पर उगाही करने वाले कथित पत्रकारों पर लगाम लगाने हेतु भी यूनियन ने कमर कस ली है ऐसे पत्रकारों को चिन्हित कर उनका बहिष्कार किया जाएगा यूनियन में बताया गया कि जनहित की खबरें दिखाने वाले पत्रकारों पर झूठे मुकदमे लगाए जाने पर यूनियन उनका विरोध करेगी और कानूनी सहायता भी उपलब्ध कराएगी साथ ही बताया कि पत्रकार को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है परंतु पत्रकारों के लिए कोई सोशल वेलफेयर नहीं बनाया गया है जो कि वर्तमान में इसकी अधिक आवश्यकता है प्रिंट मीडिया सेटेलाइट मिडिया व डिजिटल मीडिया के मुख्य संपादक और निजी चैनलों के मालिकों से जुड़े हुए हैं और नए युवा पत्रकारो को भी यूनियन से जुड़कर सदस्य बनाया गया है कार्यक्रम में कई वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने अपने वक्तव्य दिए और वर्तमान में धूमिल होती पत्रकारिता पर चिंता जताई साथ ही युवा पत्रकारों को नए सुझाव भी दिए कार्यक्रम में भूपेंद्र कंडारी प्रदेश अध्यक्ष, संतोष चमोली जिला अध्यक्ष , राजेश बड़थ्वाल कोषाध्यक्ष, संरक्षक नवीन थलेड़ी, योगेश रतूड़ी जिला महामंत्री, हरीश जोशी प्रांतीय मंत्री, सहित समस्त जिला व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे