स्मार्ट सिटी के कार्यों मे भ्रष्टाचार की पोल खुद भाजपा के जन प्रतिनिधियों ने खोली!

देहरादून
उत्तराखंड क्रांति दल पूर्व से ही देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों मे हो रही लापरवाही व भ्रष्टाचार को लेकर बार बार शासन प्रशासन से लेकर सरकार को आगाह करता रहा। पूर्व मे कार्यादायी संस्थाओं के निर्माण कार्यों की लापरवाही पर दल ने सवाल उठाये | 2017 मे शुरू हुई देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना जो कि अभी तक आधा कार्य भी नहीं कर पायी। इस पर स्वालिया निशान शहर के जनप्रतिनिधियों से लेकर सरकार कतघरे मे खड़ी है, दल का स्पष्ट मानना है कि कहीं न कहीं सरकार से लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधि इस परियोजना के धन की बन्दर बाँट मे संलिप्त है। आज देहरादून मेयर से लेकर शहर के विधायक इस परियोजना पर स्वालिया निशान खड़े कर रहे है जो कि भाजपा से ही सम्बंधित है | पाँच वर्षो से स्मार्ट सिटी के कार्यों मे हो रही ढीलायी के कारण व्यापारी वर्ग से लेकर आमजन परेशान है, लेकिन अस्थायी राजधानी देहरादून मे राज्य का मुखिया से लेकर पूरा मंत्रिमंडल और लालफीताशाही के नाक के नीचे स्मार्ट सिटी के कार्यों मे अभी तक की निर्माण कंपनियों की लापरवाही साफ दर्शाती है कि जीरो टोलरेन्स की सरकार मे सभी संलिप्त है | दल का स्पष्ट मानना है कि सरकार उच्च न्यायलय के सेवानिवृत न्यायधीश की अगुवाही मे कमेठी बनाकर इस परियोजना मे व्याप्त भ्रष्टाचार की जाँच करें |

      सुनील ध्यानी
    केंद्रीय  उपाध्यक्ष
 उत्तराखंड  क्रांति  दल