थाना क्लेमेन्टाउन, देहरादून दिनांक: 10-10-2022 थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस द्वारा चोरी की एक्टिवा व चोरी में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल, फर्जी नम्बर प्लेट 03 अदद आर सी के साथ दो शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार।

देहरादून

घटना का विवरण :- दिनांक: 05-09-2022 को वादिनी कीर्ति राणा पत्नी रेस बहादुर राणा निवासी इंदिरापुरम थाना क्लेमेंन्टाउन जनपद देहरादून द्वारा थाना क्लेमेंन्टाउन पर लिखित तहरीर दी की पिपलेश्वर मंदिर बेल रोड के बाहर उसकी एक्टिवा नंबर ना07-6217 रंग ग्रे खड़ी थी जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली है। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन पर मुकदमा अपराध संख्या 121/2022 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के लगभग 50-55 कैमरे चैक किए गए तो जिस मोटर साइकिल का प्रयोग अभि0 द्वारा चोरी करने के लिए किया गया था उसका नम्बर यू0के0-07-डीजी-0172 प्रकाश में आया। उक्त मोटरसाइकिल नंबर के संबंध में जानकारी करने पर उक्त मोटरसाइकिल निशा पुत्री राजू निवासी गुरुद्वारा कॉलोनी थाना क्लेमेन्टाउन के नाम से रजिस्टर होना ज्ञात हुआ तथा सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन करने पर घटना में अमन पुत्र राजू निवासी गुरुद्वारा कॉलोनी थाना क्लेमेंट टाउन जनपद देहरादून व शिवम खत्री पुत्र राजबहादुर खत्री निवासी पटेलनगर जनपद देहरादून का नाम प्रकाश में आया। प्रकाश में आये अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि शिवम खत्री पुत्र राजबहादुर खत्री वर्तमान में पुणे महाराष्ट्र में किसी होटल में कार्य कर रहा है। उक्त सूचना पर थाना क्लेमेन्टाउन से एक पुलिस टीम गठित कर पुणे महाराष्ट्र भेजी गई, जहां से संदिग्ध अभियुक्त शिवम खत्री को पूछताछ हेतु देहरादून लाया गया, जिसके द्वारा पूछताछ पर बताया कि दिनांक: 05-09-2022 को वह अपने दोस्त अमन के साथ उसकी मोटर साइकिल से बेल रोड में आए थे, जब वे पीपलेश्वर मंदिर के पास पहुंचे तो वहां पर ग्रे रंग की स्कूटी खड़ी थी, जिस पर चाबी लगी हुई थी, आस पास किसी व्यक्ति के मौजूद न होने पर हमने मौका देख कर उक्त एक्टिवा को चोरी कर लिया। हमारे द्वारा उक्त एक्टिवा राजू सिंह राणा पुत्र गोपाल सिंह निवासी बाला सुंदरी मंदिर मांडू वाला थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून को रू0 9000 में बेच दी, जिसमें से रू0 6000/- मैंने व रू0 3000/ मैंने अपने दोस्त अमन को दे दिए थे और स्कूटी को राजू को दे दिया। पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम अभियुक्त शिवम खत्री को लेकर राजू राणा के घर मांडूवाला पहुंची तो घर के गेट के अंदर ग्रे रंग की स्कूटी, जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी-11-एए-1738 अंकित था, को देखकर अभियुक्त शिवम खत्री द्वारा बताया गया कि यह वही एक्टिवा है जो हमारे द्वारा पिपलेश्वर मंदिर के पास से चोरी की गई थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा राजू राणा को आवाज देकर बाहर बुलाया तथा उससे वाहन के कागजात तलब किए गए तो वह कागजात नहीं दिखा पाया। जिसने पूछताछ में बताया कि यह एक्टिवा उसने 9000 रू0 में शिवम खत्री से खरीदी थी। एक्टिवा का चेचिस व इंजन नंबर चेक किया गया तो गाड़ी के चैसिस व इंजन नंबर थाना क्लेमेन्टाउन पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 121/2022 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित होना पाया गया। मौके पर स्कूटी की डिग्गी खोल कर चेक किया गया तो स्कूटी की डिग्गी में 3 अन्य आरसी बरामद हुई। स्कूटी पर लगी नम्बर प्लेट: यूपी-11-एबी-1738 की जांच ई-चालान मशीन से करने पर उक्त नंबर पूनम स्वरूप पुत्री प्रवीण कुमार निवासी राज भवन नियर नगरी मंदिर न्यू गोपाल नगर सहारनपुर के नाम से दर्ज होना पाया गया। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके पास स्कूटी के कोई कागजात नहीं है इसलिए स्कूटी पर फर्जी नंबर पर लगाकर वह उसका उपयोग कर रहा था। अभियुक्त राजू राणा द्वारा धोखाधड़ी करने की नियत से चोरी की गई स्कूटी में फर्जी नंबर पर लगाकर यह जानते हुए कि उक्त वाहन नम्बर किसी अन्य के नाम से पंजीकृत है का उपयोग किया गया, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त राजू राणा के विरूद्ध धारा 420, 471, 411 भादवी0 की बढोतरी करते हुए उसे मौके से गिरफ्तार किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-

1- शिवम खत्री पुत्र राजबहादुर खत्री निवासी वडवाला आर केडिया ग्रांट देहरादून, उम्र 27 वर्ष
2- अभियुक्त राजू सिंह राणा पुत्र भोपाल सिंह राणा निवासी नियर बाला सुंदरी मंदिर मांडू वाला, थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून

बरामदगी का विवरण:-

1- मुकदमा अपराध संख्या 121/22 धारा 379 भादवी में चोरी की एक्टिवा नंबर यूके-07-एटी-6217
2- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल नंबर: यूके-07-डीजी-0172
3.- एक्टिवा आरसी नंबर यूके-07.एएच-3379

  1. आर0सी0 यूके 07 डीडी 8689
  2. आर0सी0 डीएल 65 2019
  3. फर्जी नम्बर प्लेट संख्या: यूपी-11-एबी-1738

पुलिस टीम का नाम:-

1- उप निरीक्षक कुलवंत सिंह जलाल थानाध्यक्ष क्लेमेन्टाउन
2- उप निरीक्षक अमरीश रावत
3- वरिष्ठ उप निरीक्षक राकेश कुमार
4- महिला उप निरीक्षक रजनी रावत
5- हे0का0 राजकुमार
6- कांस्टेबल प्रवीण
7.- कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह