भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण – देहरादून हवाई अड्डे द्वारा “वृक्षरोपन अभियान” चलाया गया.

भारत सरकार की विशेष पहल “लंबित मामलों के निपटान के लिए विशेष अभियान 2.0” के तहत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण – देहरादून हवाई अड्डे द्वारा आज दिनांक 10 अक्टुबर 2022 को 1500 बजे से “वृक्षरोपन अभियान” चलाया गया.

विमानपत्तन निदेशक श्री प्रभाकर मिश्रा ने विभिन्न अनुभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अभियान का नेतृत्व किया और हवाई अड्डे के शहर की ओर की चारदीवारी से सटे परिसर में विभिन्न पौधे लगाए. श्री प्रभाकर मिश्रा ने विकास कार्य करते समय पर्यावरण को बनाये रखने के महत्व पर बल दिया. उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधों को अपनाने और उनके पालन-पोषण करने और हवाई अड्डे क्षेत्र के चारों ओर हरित आवरण बढ़ाने की भी अपील की.