Breaking High voltage News (voice of the people) जसपाल राणा की रिपोर्ट
दिवाली की रात जब समस्त छेत्र वासी पटाखे चला रहे थे तो आपसी रंजिश के चलते जो टेंट हाउस जलाने की तहरीर दी गई थीं उसमे नया मोड़ सामने आया है पुलिस द्वारा कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए टेंट हाउस मालिक सतीश वर्मा वा अन्य पर मुकदमा दर्ज करदिया है जिसमे सूत्रों के अनुसार ये खुलासा हुआ है की पुरानी रंजिश के चलते वर्मा परिवार अपने पड़ोसी को लंबे समय से परेशान करते चले आ रहा था आयदिन झगड़ा , घर के सामने शराब पीना, गलीगलोच करना और झूठे मुकदमे में फसाने और सोशल मीडिया वा समाचार के माध्यम से बदनाम करने की धमकी दिया करता था पुलिस अभी सारे मामले को आपसी रंजिश के तौर पर देख रही है।
पुलिस ने कार्यवाही को बढ़ाते हुए टेंट हाउस मालिक वा उसके अन्य 10 परिजनों पे नाम जद मुकदमा दर्ज करते हुए धारा 452,147, 323, 504,506,427 में सतीश वर्मा , संजय वर्मा पुत्रगढ़ स्व० तारा चंद , नितिन वर्मा शैली वर्मा , सन्नो वर्मा पुत्र वा पुत्रीगढ़ तेलु राम , नितेश वर्मा , निधि वर्मा , नेहा वर्मा , पुत्र वा पुत्री गड़ सतीश वर्मा तेलु राम पुत्र स्व चमेल सिंह निवासी गण ग्राम पौंधा वा अन्य पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है । सूत्रों के अनुसार सतीश वर्मा जो की पूर्व प्रधान है अपने कार्यकाल में भी मनरेगा स्कीम घोटाला कर चुके है जिसकी शिकायत उनके पड़ोसी द्वारा की गई थी इससे साफ जाहिर होता की दिवाली की रात जब समस्त चेत्रवासी पटाखे जला रहे तो सभी आरोपी ने पहले अपने पड़ोसी के घर में घुस कर उसके वा उसके वृद्ध माता पिता के साथ मारपीट वा गली गलोच की उसके बाद मौके का फायदा उठाते उक्त वर्मा परिवार ने साजिशन इस सारे कांड को अंजाम देकर अपने पड़ोसी को फसाने की कोशिश की जिसकी पुष्टि शिकायत करता के किरायदार ने भी की है । आगे पुलिस की विवेचना और माननीय न्यायालय का फैसला ही सच सामने लाएगा। खबर लिखे जाने तक पुलिस अपनी जांच में लगी है।