उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्ष 2022

दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या

1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 9 अक्टूबर शाम तक 1510613

• आज शाम 5 बजे तक बदरीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु 8387

2- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 9 अक्टूबर शायं तक 1403639
(हेलीकॉप्टर से 129845 तीर्थयात्री भी शामिल)

• श्रद्धालु जिन्होने आज शाम 5 बजे तक दर्शन किये -8516

3-श्री यमुनोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 9 अक्टूबर तक 470938

• आज शाम तक दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालु-4382

4-श्री गंगोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 9 अक्टूबर तक 595676

• आज दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालु
3040

•9 अक्टूबर शाम तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 2914252

• 9 अक्टूबर शायंकाल तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 1066614

• 9 अक्टूबर शायंकाल तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 3980866
( उनचालीस लाख अस्सी हजार आठ सौ छयासठ )

• श्री हेमकुंट साहिब एवं लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से अब तक – 221909

• प्रदेश‌ सरकार, जिला पुलिस- प्रशासन, आपदा प्रबंधन, पर्यटन विभाग, मंदिर समिति की अपील तीर्थयात्री मौसम अलर्ट, सड़क मार्ग की स्थिति बारिश की स्थिति देखकर यात्रा मार्गों पर आगे बढ़े। भारी बारिश भूस्खलन/ बर्फवारी की स्थिति में सुरक्षित स्थानों में रहें। यात्रा के दौरान जोखिम न लें।
• कोरोना गाइडलाइंस के तहत सावधानी रखें। मास्क, सामाजिक दूरी यथासंभव बनाये। सेनिटाइजर, का प्रयोग करें। अनावश्यक रूप से वस्तुओं को न छुए़। कोविड टीकाकरण अवश्य करायें।

• उत्तराखंड सरकार द्वारा तीर्थयात्रियों की सुविधा- सुरक्षा के लिए चार धाम यात्रा हेतु उत्तराखंड पर्यटन की ओर से निशुल्क आनलाईन वेबसाइट http://registrationandtouristcare.uk.gov.in अथवा फिजीकल काउंटरों से फोटोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
•श्री बदरीनाथ- केदारनाथ धाम की आनलाईन आफ लाईन पूजाओं के संबंध में मंदिर समिति की वेबसाइट https:// badrinath- kedarnath. uk. gov.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
• हेली सेवा हेतु https://heliservices.uk.gov.in
• चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/ पुलिस- प्रशासन/ आपदा प्रबंधन / गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के सहयोग से मीडिया/ लोकसूचनार्थ जारी किये जा रहे है।
•प्रेषक
मीडिया प्रभारी
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति।