पैलियेटिव केयर डे पर कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट में चलाया जागरुकता अभियान- पैलियेटिव केयर के महत्व के विषय में दी जानकारी


डोईवाला

हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में वर्ल्ड पैलियेटिव केयर डे पर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें कैंसर से पीड़ित रोगियों के उपचार में पैलियेटिव केयर के महत्व पर लोगों को जानकारी दी गयी।
शनिवार को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट के कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट में वर्ल्ड पैलियेटिव केयर डे मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये नर्सिंग सुपरवाइजेर रीना हाबिल ने कहा कि कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए इलाज, उसके साइड इफेक्ट का उपचार ही पर्याप्त नहीं होता है। उन्हें एक ऐसी देखभाल की जरूरत होती है जिससे उन्हें शारीरिक, सामाजिक और आध्यात्मिक सुकून भी मिल सके। यही पैलिएटिव केयर का उद्देश्य हैं। डॉ. अभिषेक कंडवाल ने कहा कि पैलियेटिव केयर जीवन को सीमित करने वाले रोग से ग्रस्त लोगो को सर्वश्रेष्ठ जीवनशैली उपलब्ध कराने में मदद करती है। डॉ. कुनाल दास ने कहा कि पैलियेटिव केयर गंभीर या घातक रोगों विशेषकर कैंसर में मरीजों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिये की जाती है। इस केयर में तमाम तरह की गंभीर बीमारियों से परेशान लोगों को एक बेहतर जिंदगी देने के लिए स्वास्थ्य से संबंधित सभी सुविधाओं को प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने पोस्टरों के माध्यम से पैलियेटिव केयर के विषय में उपस्थित लोगों को जानकारी दी।