चकराता क्षेत्र में चल रहे होटल होमस्टे व रिजॉर्ट का निरीक्षण कर अपंजीकृत पाए गए अठारह होटल होमस्टे व रिजॉर्ट के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई।
सहायक पर्यटन अधिकारी एच एल आर्य के नेतृत्व में चलाए गए आकस्मिक छापेमारी अभियान से होटल होमस्टे व रिजोर्टों में हड़कंप मचा रहा आज सुबह क्षेत्र में पहुंची टीम द्वारा चकराता बाजार पुरोड़ी व आसपास चल रहे 34 होटल होमस्टे व रिसोर्ट का निरीक्षण किया उन्होंने बताया कि मात्र चार होम स्टे व 7 होटल पंजीकृत मिले जबकि पांच होटल बन्द पाए गए वही 18 लोगो के विरूद्ध दस दस हजार के चालान किये गए जबकि दो होटलों के कर्मचारियों का सत्यापन न पाए जाने पर उनके विरुद्ध भी पुलिस द्वारा 83 पुलिस एक्ट में दस दस हज़ार के चालान की कार्यवाही की गई। उन्होंने कहा की सभी अपंजीकृत होटल होम स्टे व रिजॉर्ट संचालको को एक सप्ताह के भीतर पंजीकरण की कार्यवाही शुरू करने की चेतावनी दी गयी है कहा कि छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा व अपंजीकृत पाए जाने पर होटल होम स्टे व रिजॉर्ट के विरुद्ध सीलिंग की कार्यवाही की जाएगी कहा छापेमारी लगातार चलती रहेगी।
टीम में सहायक पर्यटन अधिकारी एच एल आर्य, रोहन थानाध्यक्ष चकराता सतेंद्र सिह भाटी, तहसील कर्मी प्रदीप कुमार, कांस्टेबल सुधीर आदि शामिल थे।