देहरादून
06 अक्टूबर । अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस का कार्यक्रम मिशन न्यू इंडिया एवं नव विहान द्वारा संयुक्त रुप से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । देहरादून स्थित कैनाल रोड अर्बन स्टोर में विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर चाणक्य सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर चाणक्य सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम में 16 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षक उन शिक्षकों में से हैं, जो ज्ञान दान देकर सर्व शिक्षा अभियान में योगदान दे रहे हैं। माँ सरस्वती को नमन करते हुए स्निग्धा सक्सेना द्वारा सरस्वती स्तुति प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में ममता मित्तल व सीमा वर्मा के मनमोहक लोकननृत्य ने अद्भुत समा बांध दिया। वहीं इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि गुरु के चरण और शरण में रहने से व्यक्ति जीवन में अवश्य सफल होता है। शिक्षक छात्र के जीवन में व्याप्त अज्ञान के अंधकार को मिटाकर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं। गुरू की सदैव सेवा और सम्मान करने वाला सब कुछ प्राप्त कर सकता है। वहीं मंत्री जोशी ने सभी शिक्षकों को बधाई दी।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों में सुहासिनी श्रीवास्तव, ज्योति गुप्ता, मोनिका गर्ग, ज्योति विरमानी, सुधांशु शुक्ला, विद्युत सहाय प्रमुख रहे।
इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मंजीत रावत, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला शाखा मिशन न्यू इंडिया एवं अध्यक्षता नव बिहान की अध्यक्षा डा ज्योति श्रीवास्तव, अंजलि वर्मा, शोभा पाराशर व महिला कार्यकारिणी की सभी सदस्य उपस्थित रहे।