माता रानी के नवरात्रों के शुभ अवसर पर 9 दिनों से लाखामंडल क्षेत्र के धौरा पुरिया ग्राम सभा के अंतर्गत धौरा माता रानी मंदिर के पास परंपरा अनुसार कई वर्षों से माता रानी का मेला मनाया जाता है और क्षेत्र के सभी लोगों द्वारा माता के प्रांगण में पूजा अर्चना व परंपरा अनुसार नाच गाने किए जाते हैं जिसमें 40 साल पूर्व में मंदिर के पास कहीं पशुओं की बलि दी जाती थी जो प्रथा अब बंद हो गई है आप माता रानी को जटा नारियल बली दी जाती है और इस मेले में 24 गांव से और दूर दराज से माता रानी के दर्शन करने आते हैं और नवरात्रों के शुभ अवसर पर मंदिर के पास माता रानी का जागरण भी किया जाता है जिसमें क्षेत्र के मुख्य लोग जौनसार बावर जनकल्याण विकास समिति अध्यक्षा बचना शर्मा समिति उपाध्यक्ष अनिल वर्मा समिति संयोजक ओम प्रकाश ग्राम प्रधान त्रेपनराणा ग्राम प्रधान छुल्टाड़ श्याम सिंह रा रावत समाजसेवी बाबूराम शर्मा अतर सिंह रावत भजन सिंह राधेश्याम वीरेंद्र धर्मेंद्र दीपक कुमार रोशन अत्रि देवी इंदिरा क्षेत्र के सभी लोग मौजूद रहे