भर्ती घोटालों की सीo बी o आईo जांच की मांग को लेकर युवा उक्रांद का 23 वें अनिश्चितकालीन दिन जारी रहा


देहरादून

देहरादून ब्रेकिंग हाई वोल्टेज न्यूज़ (वॉइस ऑफ द पीपल) डॉक्टर सेमवाल की रिपोर्ट


उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ का भर्ती घोटालों की सीo बीo आईo जाँच की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन घरने का घंटाघर बडोनी जी की प्रतिमा में जारी रहा| आज क्रमिक अनशन पर श्रीमती उत्तरा पंत बहुगुणा तथा कैप्टन (रिटायर) सोबन सिंह सजवाण रहें|
इस अवसर पर वक्ताओं ने राज्य सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी कि उत्तराखंड भर्ती घोटालें जो व्यापम घोटालें से बड़ा घोटाला हैं। राज्य के निर्माण से ही सफ़ेदपोश नेताओं से लेकर हाकम सिंह जैसे दलाल पैसों लो लेकर भर्ती करवाते रहें है। उत्तराखंड में हुए भर्ती घोटालों के तार राज्य से बाहर जुड़े हुए हैं, अभी तक कि घोटालों में संलिप्त गिरफ्फदरियों से स्पष्ट हैं कि घोटालों कि जांच सी बी आई से करायी जाय। वक्ताओं ने कहां कि भर्ती घोटालों कि सी बी आई जाँच कि मांग व इन भर्ती घोटालों में संलिप्त अभी तक सत्ता में रहें नेताओं दलालों कि पोलखोल अभियान उक्रांद जनता के बीच जाकर जन संपर्क अभियान करेगा। दिनांक 09-10-2022 को मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम किया जाना हैं। जिसमें युवा उक्रांद के इस आह्वान पर दल के साथ-साथ अनेक सामाजिक संगठन, समान विचार धारा के संगठनों को साथ में लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाना हैं। आज इंद्रमणि बड़ोनी स्मृति मंच के संस्थापक श्री रमेश उनियाल ने अपने संगठन की ओर से समर्थन दिया गया। इस अवसर पर सुनील ध्यानी, जय प्रकाश उपाध्याय, अशोक नेगी, शिव प्रसाद सेमवाल,राजेंद्र गुसाईं, विपिन रावत, दीपक रावत, दिनेश नेगी,सुरेश आर्य,बलबीर सिंह चौहान,पी एस चौहान, मोहन भंडारी, ब्रिजमोहन सजवाण, श्याम सिंह रमोला अंकित भंडारी, तारा देवी,दीपक मधवाल, आदि उपस्थित रहें।

         सुनील ध्यानी
        केंद्रीय  उपाध्यक्ष
    उत्तराखंड  क्रांति  दल